शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे के 14 महादेव मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना के बाद नरवर थाना पुलिस ने मंदिर का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक आज रविवार को कुछ लोग मंदिर पहुंचे तो उन्हें ताले टूटे हुए मिले थे। बताया गया है कि दो माह पहले इस मंदिर में रहने वाले संत यात्रा पर निकल गए थे। इसके बाद से मंदिर में कोई नहीं रुकता था। मंदिर की पूजा करने के बाद पुजारी भी चला जाता था।इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर सहित संत के कमरे के ताले तोड़ दिए। हालांकि मंदिर से क्या चोरी गया। इसका पता संत के आने के बाद ही लग सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।