Home Editor's Pick Shivpuri:पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल से मिले विधायक देवेंद्र जैनखोड़ महादेव पर बनेगा...

Shivpuri:पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल से मिले विधायक देवेंद्र जैनखोड़ महादेव पर बनेगा बड़ा सामुदायिक भवन

@शेखर यादव
शिवपुरी।जिले के मनरेगा अंतर्गत संचालित विकास कामों पर रोक से शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास अवरुद्ध हुआ है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए 60:40 के रेशो वाले निर्माण कार्य फिर से शुरू होना चाहिए। इसके साथ ही सामुदायिक भवन और पंचायत भवन निर्माण के लिए अलग से शिवपुरी के लिए प्लान होना चाहिए। यह बात मप्र के पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल से शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने कही।

शहर के विकास कार्यों को लेकर आयोजित विशेष बैठक में विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारे शिवपुरी जिले
के विकास कार्य इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में अवरुद्ध है क्योंकि यह पर पंचायत विभाग से आए निर्देश के बाद मनरेगा के कामों पर अवरोध लग गया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह ही एक मात्र योजना है जिसके माध्यम से ग्रामीण जनों को सीधे रोजगार मिलता है। इसलिए इन विकास कार्यों के लिए मनरेगा योजना के काम शिवपुरी में शुरू हों। इसके साथ ही शिवपुरी और पिछोर जनपद का हिस्सा विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी में शामिल हैं। यहां के अधिकांश गांव में पंचायत भवन नहीं है। इन भवनों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत विकास तेजी से होगा। जिस पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने तुरंत प्रस्ताव तैयार कर देने के निर्देश दिए।

खोड़ महादेव पर बनेगा बड़ा भवन बनने से एक ही स्थान पर होने वाले कार्यक्रमों में लोगों को जुड़ने का स्थान मिले
पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल शिवपुरी पहुंचे थे और उस दौरान शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने मांग रखी थी कि खोड़ महादेव का स्थान लोगों की भक्ति और श्रद्धा का केंद्र है। लेकिन यहां पर लोगों को बड़े आयोजन के लिए कोई स्थान नहीं है यदि यहां बड़ा सामुदायिक भवन बने तो लोगों को अपने पारिवारिक उत्सव मनाने के साथ यहां धार्मिक आयोजन को भी विधि विधान से पूरा किया जा सकता है। तकरीबन 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस सामुदायिक भवन की स्वीकृति भी उन्होंने दी।