Pohari:तेज रफ्तार का कहर 2 बाइकों की भिड़ंत में 1 की मौत एक गंभीर घायल

शिवपुरी जिले में पोहरी थाना क्षेत्र के पोहरी बैराड़ मार्ग पर बीती रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां भटनावर पुलिया पर 2 बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवाद दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी  ले जाया जा रहा था।इसी दौरान एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया वहीं दूसरे युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गजरा आदिवासी निवासी भैंसदा थाना पोहरी बीती रात अपने दोस्त नरेंद्र आदिवासी के साथ रामपुरा गांव से भैंसदा आ रहा था। इसी दौरान भटनावर पुलिया पर सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे गजरा और नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए शिवपुरी ले जाते समय गजरा ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page