Home Editor's Pick Shivpuri:रपटे में बहे बुजुर्ग का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग,तलाश...

Shivpuri:रपटे में बहे बुजुर्ग का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग,तलाश जारी

शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के नयागांव अछरौनी के
पास रपटे में बहे साइकल सवार बुजुर्ग का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है।हालांकि मौके पर खनियाधाना पुलिस सहित एसडीईआरएफ की टीम बुजुर्ग की तलाश में जुटी हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक, टाला पहाड़ी गांव का रहने बाला 65 वर्षीय त्रिलोक सिंह यादव पिता जगन्नाथ सिंह यादव रविवार को अपने घर से गेंहूं पिसाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान  जब वह नयागांव अछरौनी की पुलिया के पहुंचा तो पानी रपटे के ऊपर से बह रहा था।जिसे देख बुजुर्ग घबरा गया था। इससे उसकी साइकिल पुलिया की ढलान से बहकते हुए पुलिया के नीचे जा गिरी थी। इसके बाद बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं लग सका हैं। खनियाधाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना हैं कि देर शाम तक बुजुर्ग का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस सहित एसडीईआरएफ की टीम बुजुर्ग की तलाश में जुटी हुई हैं।