Shivpuri:एक्शन:हीरो बनने के चक्कर में ड्राइवर ने सवारियों से भरी बस को उफनती से पार कराया रिएक्शन:लाइसेंस सस्पेंड बस जप्त

शिवपुरी।जिले में एक बस के ड्राइवर ने हीरो बनने के चक्कर में सवारियों से भरी बस को उफनती नदी की पुलिया से होकर गुजार दिया। गनीमत रही बस सुरक्षित नदी के पार लग गई, नहीं तो बड़ी घटना भी घट सकती थी।मामला इंदार थाना क्षेत्र के बिजरौनी गांव से हैं। जहां गुना से रन्नौद के कदवाया जा रही बस के ड्राइवर ने बिजरौनी गांव में उफान मारती नदी से बस को गुजार दिया। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। जिनकी जान को जोखिम में डाला गया। रविवार को ड्राइवर के इस एक्शन के बाद प्रशासन का रिएक्शन भी सामने आया। घटना का विडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने ना केवल ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया बल्कि बस पर 3 हजार का जुर्माना लगाकर बस को इंदार थाने में जब्त करा दिया है।
इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी रंजना कुशवाह ने बताया कि गुना से रन्नौद कदवाया जाने वाले रोड पर बस क्रमांक एमपी08P0459 के ड्राइवर द्वारा इंदार थाने के अंतर्गत आने वाले गांव बिजरौनी मार्ग पर आने वाले रपटे पर बस को उतार लिया गया। बस सवारी से भरी थी। रपटे पर पानी होने के कारण कोई हादसा भी हो सकता था। बस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय गुना में पंजीकृत है। इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी शिवपुरी ने बस संचालक पर कार्रवाई करने और बस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए गुना आरटीओ को पत्र भी लिखा है। इसके अलावा 3000 रुपए का चालान किया गया है और बस को थाने में रखा गया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page