Shivpuri:हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा,गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम

शिवपुरी जिले में सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन हाईवे पर रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए पलट गया।इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइए देकर जाम को खुलवाया।

जानकारी के अनुसार अनिल आदिवासी उम्र 25 वर्ष निवासी बम्हारी कलोथरा से अपने घर आ रहा था तभी क्रॉसिंग पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनिल आदिवासी को बाइक समेत रौंदते हुए पलट गया। इस हादसे में अनिल आदिवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे सुभाषपुरा थाना प्रभारी और तहसीलदार शिवपुरी ने ग्रामीणों को समझा बूझाकर जाम को खुलवाया। इस दौरान क़रीब एक घंटे तक एक साइड से यातायात बाधित बना रहा।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page