Kolaras:लाइट सुधारने के दौरान करंट की चपेट में आया 60 वर्षीय बुजुर्ग, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में तोड़ दम

शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के बैहगमा गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपने घर पर लाइट सुधारने का काम कर रहा था तभी अचानक बिजली के करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार भानु रघुवंशी निवासी बैहगमा थाना इंदार ने बताया कि लाइट सुधारने के दौरान उसके पिता लखन सिंह रघुवंशी उम्र 60 वर्ष बिजली के करंट की चपेट में आ गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page