शिवपुरी जिले में मङिखेङा बांध के वर्तमान जलस्तर,जलसंग्रहण क्षेत्र से प्राप्त सूंचना,मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी एवं बांध के जलआवक को दृष्टिगत रखते हुए मङिखेङा बांध के जलद्वारों से आज सांय 7:00 बजे 1000 क्यूमेक्स जल छोङा जा सकता है उक्तजल मोहिनी बांध के माध्यम से सिंध नदी में पहुंचेगा। सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के आसपास क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिकों को भी सूंचित करें।कार्यपालन यंत्री
मङिखेङा













