शिवपुरी।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल कराहल की ओर हितग्राहियों को ले जा रही बस की तहसील पोहरी के ग्राम जरियाखेड़ा के समीप मोटर साईकिल से टक्कर हो गई, जिसमें मोटर साईकिल सवार नजीर खान, पत्नी रूबीना खान एवं पुत्र साहिल खान निवासी नरवर को गंभीर चोटें आने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी में प्राथमिक उपचार कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला रूबीना खान को गंभीर चोटें आने के कारण जिला चिकित्सालय शिवपुरी के लिये रेफर किया गया। जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान रूबीना खान की मृत्यु हो गई। बस में सवार यात्रियों को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई हैं।
रूबीना खान के परिवार की तात्कालिक सहायता के रूप में रेडक्रॉस सोसायटी, शिवपुरी से 50,000 रुपए स्वीकृत किये गये तथा सड़क दुर्घटना आर्थिक सहायता अंतर्गत 30,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। अंत्येष्टि सहायता के लिए 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद की गई।