शिवपुरी। जिले के पोहरी-बैराड़ मार्ग पर जरियाखेड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। इस हादसे में दंपति के साथ उनका एक 15 वर्षीय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए पहले पोहरी फिर जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया। यहां जिला अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया जबकि पति और बेटे का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि यह बस श्योपुर जिले के करहाल में आयोजित सीएम के कार्यक्रम में आदिवासियों को लेकर जा रही थी तभी यह हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक आज सीएम मोहन यादव श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। उनके कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए शिवपुरी जिले से भी आदिवासियों को बसों में भरकर ले जाया गया हैं।इसी क्रम में आज पोहरी ब्लॉक से एक बस (MP33P0365) में आदिवासियों को भरकर कराहल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बस ने जरियाखेड़ा गांव के पास मोड़ पर एक बाइक को रौंद दिया।इस घटना में नरवर के रहने वाले नजीर खान (35), उनकी पत्नी रूबीना (30) और बेटा साहिल (15) घायल हुआ था। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। जहां रुबीना की जिला अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई।
बताया गया हैं नरवर का रहने वाला नजीर अपनी पत्नी रुबीना और बेटे साहिल के साथ दो रोज पहले बैराड़ के रहने वाले अपने साढू के यहां आया हुआ था। आज नजीर पोहरी न्यायालय में किसी मामले की तारीख करने आ रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक में बस ने टक्कर मार दी थी।