Home Crime news Shivpuri:प्रसिद्ध खैरे वाले हनुमान मंदिर की दान पेटी चोरी कर भागे चोरों...

Shivpuri:प्रसिद्ध खैरे वाले हनुमान मंदिर की दान पेटी चोरी कर भागे चोरों को सतनवाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खैरे वाले हनुमान मंदिर में रखी दान पेटी को चुराकर भागे चोरों को सतनवाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से 15600 रूपये दान पात्र एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल कीमंती 50000 रूपये को बरामद किया है। यहां आपको बता दें कि चोरी की ये वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी। जिसके बात पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।

थाना प्रभारी सतनवाड़ा कुसुम गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के महंत कमल दास बाबा ने सतनवाड़ा थाना पहुंचकर मंदिर की दान पेटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मुखबिरों की टीम को सक्रिय किया इसी दौरान 22 अगस्त को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खैरे वाले हनुमान जी के मंदिर से चोरी करने वाले आरोपी एबी रोड डोगर पुल मामोनी के नीचे एक मोटर सायकल के साथ खङे है । सूचना पर से दोनो आरोपीगण सुनील कोली पुत्र रामदास कोली उम्र 34 साल निवासी रामजानकी मंदिर के पास शिवपुरी एवं मनीष कुशवाह पुत्र जगदीश कुशवाह निवासी नोहरी खुर्द शिवपुरी को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी गया मश्रुका 15600 रूपये नगद एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 50000 रूपये तथा दान पेटी को जप्त किया गया । बाद आरोपीगणो को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया । शेष एक आरोपी की तलाश जारी है ।

सराहनीय भूमिका – उनि कुसुम गोयल थाना प्रभारी सतनवाडा , सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक , प्रआर 695 निरंजन सिह गुर्जर , प्रआर भगवानलाल ,आर 1034 दीपक किरार , आर 274 धर्मेन्द्र शर्मा , आर 826 प्रशान्त गुर्जर , आर 1138 राहुल वघेल , आर 209 बृजमोहन धाकङ थाना सतनवाडा की अहम भूमिका रही ।