केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवपुरी दौरा: देश की पहली जन-मन आवासीय कॉलोनी का करेंगे उद्घाटन

शिवपुरी।गुना-शिवपुरी से सांसद और केंद्र में संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार (7 अक्टूबर) को शिवपुरी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया शिवपुरी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 7 अक्टूबर को ग्वालियर से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे शिवपुरी पहुंचेगे। यहां वह ग्राम हातोद में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत बनाई गई देश की पहली जनमन आवास कालोनी का उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त वह अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद दोपहर 12:40 बजे पर कोलारस तहसील के निवोदा गांव पहुंचेंगे। यहां सिंधिया पीड़ित शोकाकुल तीनों परिवारों से मिलेंगे। बता दे कि निवोदा गांव में 28 सितंबर की दोपहर बंजारा बस्ती के तीन बच्चों की मौत हो गई थी। निवोदा गांव के बाद केंद्रीय मंत्री कोलारस पहुंचेंगे। यहां वह पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता सम्मान समारोह सहित धन्यवाद सभा में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह गुना जिले के बमोरी के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page