Home Crime news ब्राह्मण समाज के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी एवं सरेराह हुड़दंग मचाने वाले युवक...

ब्राह्मण समाज के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी एवं सरेराह हुड़दंग मचाने वाले युवक का पुलिस ने निकाला जुलूस,भेजा जेल

शिवपुरी शहर में कोतवाली थाना पुलिस की असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को कोतवाली थाना पुलिस ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी एवं सरेराह हुड़दंग मचाने वाले आरोपी को पकड़ा। उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसका थाने से एसडीएम न्यायालय तक जूलूस निकाला।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे ने बताया कि रविवार को एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के विरूद्ध अनर्गल टिप्पणी की गई।समाज के लोगों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की। शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस टीम ग्वालियर बायपास पहुंची। यहां संतोष धाकड भीड एकत्रित कर उत्पात कर रहा था।
पुलिस ने  संतोष धाकड को समझाइस दी एवं सोशल मीडिया पर मैसेज डालने संबंधी जानकारी ली तो वह उत्तेजित होकर उत्पात करने लगा। राहगीरों को आने जाने में परेशानी होने लगी एवं मौके पर आम शांति भंग होने के अंदेशा को देखते हुये एवं कोई भी संज्ञेय अपराध घटित न हो इस कारण से पुलिस ने संतोष धाकड को धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।