हितग्राही ने जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार
शिवपुरी जिले में पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत टोडा में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों की किश्त दिलाने के बदले में हितग्राहियों से लेनदेन के मामले में सचिव के खिलाफ शिकायत की गई है। हितग्राहियों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की है। जिसकी जांच जनपद सीईओ को सौंपी है। हितग्राही संगीता आदिवासी, रामस्वरूप आदिवासी, भजना आदिवासी, भूपत आदिवासी, कांति आदिवासी ने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी पीएम जनमन आवास योजना योजना के तहत कच्ची घरों को तोड़कर पक्के आवास का निर्माण कराना शुरू कर दिया हमारी आधे आवास निर्माण हो चुके हैं।जिनके फोटो खींच कर अपलोड होना है। लेकिन ग्राम पंचायत टोड़ा पिछोर का सेकेंद्री हरिशंकर पहरिहार द्वारा फोटो खीचकर अपलोड करने व आगामी किस्ते खाते मे डलवाने के एवज में 20 हजार रुपयों की रिश्वत मांगी जा रही है ना देने पर हमारी आगामी किस्तों का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिस कारण आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है।इस मामले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जनपद सीईओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।