घर में सोते रहे पति पत्नी चोर चुरा ले गए लाखों का सामना और कक्षा 1 से 12 तक की मार्कशीट

शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे में चोरों ने एक फिर से पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। सोमवार की देर रात चोरों ने कस्बे के आई.टी.आई कालेज के सामने स्थित एक आवासीय मकान में वारदात को अंजाम देते हुए करीब आधे लाख की नकदी सहित लाखों के सोने चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ किया है। चोर घर से जेवरात और नगदी के साथ साथ कक्षा 1 से 12 तक की मार्कशीट चोरी कर ले गए। चोरों को भागता हुआ देखकर पड़ोसियों ने गृहस्वामी को फोन लगाकर इसकी सूचना दी जिसके बाद चोरी की घटना का पता चला। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज का चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक अशोक पुत्र रामदयाल शर्मा (50) निवासी आई.टी.आई कालेज के सामने पोहरी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार को उसका पुत्र राहुल बहू को लेकर अपने ससुराल नरवर चला गया।घर मैं और मेरी पत्नी रात 11 बजे खाना खाकर सो गए।सुबह करीबन 4.17 बजे मुझे पडोसी का फोन आया उसने बताया कोई अज्ञात व्यक्ति तुम्हारे घर की तरफ से भागता हुआ निकला है। मेन गेट खोला तो बाहर से कुंडी लगी थी जिसके बाद पीछे के दरवाजे से बाहर निकलकर देखा तो में गेट का ताला टूटा पड़ा था दूसरे कमरे में रखी अलमारी में से चोर 45500 रुपए नगदी सोने का हार,4 चूड़ियां अंगूठी कानो के फूल और बाला सोने के, पायल तीन जोडी चांदी, 16 जोडी बिछिया चांदी की, करधोनी चांदी की एवं मेरी पत्नी की मार्कशीट कक्षा 1 से 12 तक कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page