शिवपुरी जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जूलूस निकाला। यहां आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाल पार्क, आमजनो के घूमने कि लिये बने स्थानो पर पुलिस बल उपलब्ध कराने एवं आमजनो को कोई परेशानी न हो इस हेतु पुलिस अधीक्षक व्दारा निर्देशित किया गया है। इसी आदेश के पालन में आज पुलिस को सूचना मिली कि फतेहपुर रोड कॉम्पलेक्स शिवपुरी के पास दो व्यक्ति उत्पात कर रहे है जो तत्काल ही पुलिस टीम द्वारा दविश दी गई जो मौके से आरोपी 1. मुकेश कुशवाह पुत्र श्रीलाल कुशवाह उम्र 25 साल नि० ठकुर बाबा कालोनी शिवपुरी 2. अकरम खांन पुत्र इकबाल खांन उम्र 30 साल नि० लालमाटी मस्जिद के पास के उत्पात करते मिले जिससे लोगो में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ जो उक्त सभी व्यक्तियों को तत्काल ही क्रमशः इस्त.क. 143/24, 144/24 धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों एसडीएम न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।
सभी आरोपीगणों व्दारा थाना पर भविष्य में लडाई झगडा न करने की बात स्वीकार की एवं भविष्य में अच्छी तरह रहना बताया थाना कोतवाली पुलिस व्दारा सार्वजनिक क्षेत्रो व आमजनो के घूमने वाले स्थल पार्को व मुख्य चौराहो पर लगातार पुलिस बल तैनात किया जाकर असामाजिक तत्वो के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी। सराहनीय भूमिकाः.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, हेड कांस्टेबल ऊदल गुर्जर, गजेन्द्र परिहार, कांस्टेबल देवेन्द्र रावत,अजय यादव, जगदीश रावत,विजय निगम की विशेष भूमिका रही।