पुलिस ने पुराने रेल्वे स्टेशन पर जहरीली शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

शिवपुरी शहर में जहरीली शराब विक्रय करने एवं पीने वालों की सूचना प्राप्त हो रही थी इस प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन करने एवं नशीले पदार्थो का विक्रय होने से जन भावनाओं को देखते हुये एवं युवा पीढी का नशीले पदार्थों के सेवन करने से उनके भविष्य पर बुरा असर पड़ने से तथा नशा के आदि व्यक्तियों द्वारा चोरी जैसी घटनायें कारित करने की संभावना को देखते हुये नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले एवं नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे द्वारा नशीले पदार्थो का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गई गठित टीम को आज विश्वसनीय मुखविरों द्वारा सूचना देने पर सूचना की तस्दीक हेतु टीम को रवाना किया जो मुखविर के बताये स्थान पुराने रेल्वे स्टेशन शिवपुरी के पास एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की कट्टी में जहरीली शराब लिये बैठा मिला जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर सकपका गया जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उसके कब्जे से जहरीली शराब विधिवत जप्त कर आवकारी अधिनियम की धारा 34 (1), 49क के तहत अपराध पंजीवद्ध किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गई बाद आरोपी विकास पुत्र रामजीलाल वाल्मीकी उम्र 23 साल नि० लालमाटी शिवपुरी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों पर कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व से में भी कार्यवाहियां की जा चुकीं है ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी,

सराहनीय भूमिकाः.

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे, हेड कांस्टेबल रघुवीर पाल, नरेश यादव, कांस्टेबल 285 राहुल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page