कोलारस।खबर जिले के कोलारस के भाजपा मे मंडल उपाध्यक्ष के घर मंगलवार रात अज्ञात चोरो ने धाबा बोलते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दिया है । चोर ने एक लाख नकदी के साथ गहने लेकर गए हैं।
जानकारी के मुताबिक संजीव गुप्ता (संजू) भाजपा से कोलारस मंडल उपाध्यक्ष ने बताया कि वह मंगलवार देर रात शिवपुरी से व्यापारियों से पेमेंट लेकर घर आए थे। परिजन घर के ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। उन्होंने मेन गेट को लॉक किया और ऊपर जाकर सो गए। देर रात चोर घर में घुसे और एक लाख रुपए नकदी सहित पत्नी के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। चोरी की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई गई।