शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के राम राई गांव सहित अन्य गांव में सियार की दहशत फैली हुई हैं। अब तक सियार कई ग्रामीणों पर हमलाकर घायल कर चुका हैं। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग तक पहुंचाई थी। वन विभाग के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
जानकारी के मुताबिक, सियार ने 3 दिन पहले रामराई गांव के रहने वाले निरपत सिंह धाकड़ पर सियार ने हमला बोल कर घायल कर दिया। इसके बाद सियार एक बाद एक ग्रामीणों पर हमला बोलकर घायल करने में लगा हुआ हैं। इसके अतिरिक्त सियार बेहटरा गांव के राजू धाकड़ और गांव की रहने बाली दो महिलाओं पर भी हमला बोल चुका हैं।बताया गया है कि आज बेहटरा गांव का रहने वाला राजू धाकड़ अपने किसी परिचित से मिलने रामराई गांव आया था। यहां एका-एक सियार ने हमला बोल कर उसे घायल कर दिया। इस मामले में कोलारस वन परिक्षेत्र की रेंजर का कहना हैं कि उन्हें सियार द्वारा एक ग्रामीण के काटने की सूचना मिली थी। उसकी मदद विभाग द्वारा की जाएगी।