विवाहिता ने ससुराल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मामले में पति ने महिला को जिद्दी और मानसिक बिमारी का शिकार बताया है। जबकि मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम तहसीलदार की मौजूदगी में पैनल से पोस्टमार्टम कराया हैं।
पति को मंदिर भेज लगाई फांसी
जानकारी के मुताबिक खनियाधाना थाना क्षेत्र की रहने वाली 25 साल की खुशबू शर्मा की शादी साढ़े 3 साल पहले न्यू ब्लॉक क्षेत्र के रहने वाले पवन शर्मा से हुई थी। पवन ड्राइवरी का काम करता है। दोनों दो साल की एक बच्ची भी है। पवन शर्मा ने बताया कि आज सुबह खुशबू ने उसे मंदिर जाने की बात कही थी। इसके बाद जब वह मंदिर से वापस लौट कर आया तो कमरे की भीतर से कुंदी लगी हुई थी। दरवाजा खोलने पर खुशबू फंदे पर लटकी हुई मिली। जब तक उसे नीचे उतारा गया, तब तक उसने दम तोड़ दिया था।
पवन शर्मा ने बताया कि आज ही के दिन एक माह पहले उसके पिता की मौत हुई थी और आज ही उसकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया। पवन शर्मा का कहना हैं कि वह जिद्दी थी और मानसिक बीमार भी होती जा रही थी। दो रोज पूर्व उसकी पत्नी ने अपनी दो साल की बच्ची को गर्म चमीटे से जला दिया था।
इधर खुशबू के मायके वालों ने ससुरालियों पर खुशबू की हत्या करने के आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि खुशबू के फांसी लगाने की सूचना उसके ससुराल वालों ने पहले न तो उन्हें दी और न ही पुलिस को बताया। जबकि ससुराल वालों ने शव फंदे से उतारने की बात कही जा रही है। खुशबू के पिता का कहना है कि सुबह 9 बजे बेटी से फोन पर अच्छे से बात हुई थी और 11 बजे खुशबू के फांसी लगाने की सूचना मिली। खुशबू के ससुराली शादी के बाद से ही बेटी को परेशान करते हुए आ रहे थे।