शिवपुरी सरकारी स्कूल की पटिया टूटकर गिरने से कक्षा 4 की छात्रा का पैर फ्रेक्चर हो गया है। घटना नरवर ब्लॉक के शासकीय प्राइमरी स्कूल सुल्तानपुर की है। छुट्टी से ठीक पहले पटिया टूटकर गिरने से बच्चे बुरी तरह डर गए। सूचना लगते ही क्षेत्र में मौजूद संयुक्त संचालक बच्ची को देखने पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक शासकीय प्राइमरी स्कूल सुल्तानपुर का संचालन पुरानी पत्थरों की बिल्डिंग में संचालित है। है। शुक्रवार की दोपहर 3:30 बजे से 3:45 बजे के बीच छुट्टी से ठीक पहले क्लासरूम की पत्थर फर्शी की छत से पटिया टूटकर गिरी। कक्षा 4 की छात्रा उमा (9) पुत्री ऊदल कुशवाह के दाहिने पैर पर फर्शी पत्थर गिरा। हादसे में छात्रा के पैर में फ्रेक्चर आया है। बच्ची को नरवर के अस्पताल से जीएमसी हॉस्पिटल शिवपुरी रेफर किया गया है। वहीं शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक क्षेत्र के भ्रमण थे। घटना का पता चलते ही वे छात्रा को देखने पहुंचे और स्कूल का जायजा लिया। बच्ची के पिता कोटवार हैं।