सड़क पर पार्क गाड़ियां उठवाकर 25 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई 14 हजार जुर्माना वसूला

शिवपुरी शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर  गाड़ियां उठाकर चालानी कार्रवाई की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर पार्क मिलीं गाड़ियों को क्रेन से उठवा लिया।कुछ गाड़ियों में व्हील लॉक लगा दिया। 25 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। ट्रैफिक थाना प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 25 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। उक्त वाहनों से 14 हजार रु. का चालान अधिरोपित किया है। सड़क पर पार्क मिलीं गाड़ियों का नो पार्किंग का चालान काटा गया है। जबकि एक भारी वाहन नो एंट्री जोन में घुस आने पर चालानी कार्रवाई की है।
ट्रैफिक थाना प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया कि आमजन में यातायात नियमों का पालन करनें की समझ विकसित करने व सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही निरन्तर जारी है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page