Home Editor's Pick शिवपुरी में प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर का लोहे का गेट टूटा

शिवपुरी में प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर का लोहे का गेट टूटा

शिवपुरी। प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर का लोहे का गेट टूट गया है। टूटे – गेट की कोई सुध नहीं ली जा रही – है। छतरी रोड से सिद्धेश्वर मंदिर – के लिए जिस दरवाजे से प्रवेश करते हैं, उसी का लोहे का गेट काफी दिनों से टूटा पड़ा है। यदि – किसी ने गेट से छेड़छाड़ कर दी – तो गंभीर हादसा हो सकता है।सिद्धेश्वर मंदिर ट्रस्ट का – संचालन प्रशासन द्वारा किया – जाता है। मंदिर ट्रस्ट का मैनेजमेंट देखने वाले गिरीश मिश्रा का कहना है कि 15 दिन पहले – एसडीएम को अवगत करा चुका – हूं। आर्किटेक्ट को बुलवाकर पूरे – मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा।