शिवपुरी।अनंत चतुर्दशी के अवसर पर कल (मंगलवार) शिवपुरी में गणेश उत्सव की धूम रहने वाली है। सुबह से रात तक शहर से गणेश प्रतिमाओं को रथ में सवार कर विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा। साथ ही बड़ी-बड़ी झाकियां निकाली जाएंगी। इस भव्य आयोजन को देखने जिले भर से हजारों लोग शिवपुरी पहुंचने वाले हैं। इसकी तैयारियां आयोजन समिति के द्वारा कर ली गई हैं।
कस्टम गेट मंच पर होगा विशाल कार्यक्रम
शिवपुरी में धार्मिक एकता, अखंडता, सनातन परंपरा व सामाजिक सौहार्द को समर्पित संस्था श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए गणेश पार्क कस्टम गेट मंच बनाया है। इस विशाल मंच पर नृत्य प्रतियोगिता व चल झांकी प्रतियोगिता के साथ दस दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।
जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन, संयोजक रामकृष्ण मित्तल, महासचिव महेंद्र रावत, सचिव मुकेश आचार्य, सहसचिव बृज दुबे, राजीव शर्मा व सचिन सेन ने बताया कि समिति द्वारा गणेश चतुर्थी से अनन्त चतुर्दशी तक दस दिवसीय गणेश महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की जाएगी। मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा शहर भर में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा निःशुल्क खानपान के स्टॉल लगाए जाएंगे।
इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजित
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान में मंगलवार को कस्टम गेट मंच पर शाम 7 बजे से नृत्य प्रतियोगिता सोलो, ग्रुप डांस सीनियर व जूनियर वर्ग में इस वर्ष डुएट डांस प्रतियोगिता नहीं रखी गई। इसके अलावा सुंदर विमान, सुंदर बड़ी मूर्ति प्रतियोगिता आयोजित होंगी। इसके अलावा मुकेश म्यूज़िकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति भी दी जाएगी। इस बार चल झांकी प्रतियोगिता में किसी भी तरह के जीवित जानवर व हरे भरे वृक्षों का उपयोग पूरी तरह से वर्जित किया गया है।