शिवपुरी :पाल बघेल धनगर समाज का संभागीय सम्मेलन 20 सितम्बर को करैरा में केन्द्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पाल बघेल धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यसक्ष राकेश पाल, पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, पूर्व विधायक राधेलाल बघेल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाल बघेल धनगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. गोपाल सिंह पाल दददा द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में पाल बघेल धनगर महासभा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष एडव्होकेट रामस्व रूप बघेल, नरवर जनपद अध्यक्ष प्रियंका गौरव पाल, गिर्राज पहलवान, जिला पंचायत सदस्य हेमलता हरिकृष्ण बघेल, जिला पंचायत सदस्या केशव बघेल, जिला पंचायत सदस्य नंदराम बघेल, युवा जिलाध्यक्ष शिशुपाल बघेल, पार्षद ज्योति राजा दिनेश बघेल एवम शिवपुरी जिले के भिविन्न पंचायतों से चुनकर आए जनपद सदस्य एवम सरपंच मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में समाज बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील आयोजकों ने की है।