Shivpuri:शिवपुरी जिले में अतिवृष्टि से 156 मकान क्षतिग्रस्त 10 पशु और 3 लोगों की गई जान पढ़िए कहां-कहां हुई जनहानि और नुकसान

शिवपुरी जिले तीन दिन से जारी बारिश का दौर आखिरकार शुक्रवार को थम गया। अतिवृष्टि के चलते पानी भरने से कई जगह कच्चे मकान ढह गए। करैरा, सुनारी व कोलारस में 17 मकान जमींदोज हुए हैं। नदी-नाले किनारे खेतों में फसलें आड़ी बिछ गईं हैं, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। शिवपुरी जिले में तीन दिन के भीत करीब 200 मिमी बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य औसत की 25% है। जिले में अभी तक कुल 148% बारिश हो चुकी है।

गर्ल्स स्कूल के पास करैरा निवासी अर्जुन 32 पुत्र जमुना प्रसाद नरवारे 12 अगस्त की सुबह अचानक लापता हो गया था। परिजन अर्जुन को तलाश रहे थे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह महुअर नदी के गणेश घाट करैरा पर अर्जुन की लाश उतराती मिली। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। अर्जुन की मौत डूबने से होना बताई जा रही है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

कहां-कहां हुई जनहानि और नुकसान

1. इनकी हुई मृत्यु-खोड तहसील में उमा लोधी पत्नी नंद किशोर लोधी 45 वर्ष, छज्जा गिरने से मौत मिलेगी 4 लाख की सहायता देना शेष, बैराड़ के नारायणपुरा में श्यामापुर र रपटे में में बहने से पुष्पा बघेल पत्नी अशोक को 5 हजार र की अंत्येष्टी राशि दी, लाख की सहायता देना शेष 4

2. पशुहानि-दो दिन में 10 पशु हानि तहसील शिवपुरी में 8, तहसील पिछोर में 1 और तहसील नरवर में 1 3. मकान क्षति-शिवपुरी तहसील में सर्वाधिक 60, नगर में 1, कोलारस में 7, बदरवास में 7, करैरा में 15, नरवर में 53, पोहरी में 5, बैराड में 2, पिछोर में 2, खनियांधाना में 4 कुल- 156 मकानों को क्षति पहुंची।

4. फसल क्षति-जनप्रतिनिधि बैठक में बोले-धान फसल को छोड़कर लगभग सभी फसलों में क्षति हुई। जिसका सर्व 3 दिन में पूरा होगा।

5. राहत शिविर-गुरावल में 39 परिवार के 111 सदस्य को सामुदायिक भवन में भेजा। पोहरी के बिलौआ नाला से 6 छात्रों और 1 शिक्षक पवन लक्षकार को हाईस्कूल में ठहराया। छर्च में बाजार करने आए 57 किसानों को पंचायत भवन में ठहराया।

6. क्षतिग्रस्त सडकें-बैराड में धौरिया मार्ग 0.050 किमी खराब हुआ। पिपरसमां से बिलौआ मार्ग 0.578 किमी खराब हुआ। बिलौआ नाले पर 50 लाख की क्षति और हिनोतिया नाले पर 30 लाख की क्षति। 7. बिजली कंपनी क्षति- 133 फीडर बंद 252 पोल 11 केवी के गिरे, 33 केवी के 10 पोल गिरे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page