Kolaras:हाईवे पर ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक ट्रक पर चढ़कर प्याज निकालने में जुटा,वीडियो वायरल,टीआई बोले- हटा देंगे

शिवपुरी जिले में कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल चौक पडोरा पर एक नगर सैनिक ट्रक पर चढ़कर कट्टों से प्याज निकाल रहा था। किसी ने फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विडियो वायरल होने के बाद नगर सैनिक पर कार्रवाई के नाम पर कोलारस टीआई बोले नगर सैनिक को हटा देंगे।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कोलारस पुलिस थाने की सीमा में आने वाले पटेल चौक पड़ोरा पर पुलिस चौकी बनाई है। अक्सर यहां पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग करते देखे जाते हैं। बताया जा रहा है कि नगर सैनिक वाहन चैकिंग के दौरान एक ट्रक वाले के संग ऊपर चढ़ गया। ट्रक से कट्टों से प्याज निकालकर इकट्ठा कर ली। ट्रक पर चढ़कर प्याज निकालते हुए लोगों ने फोटो खींच लिए। मामले में कोलारस टीआई अजय जाट का कहना है कि नगर सैनिक की ड्यूटी पडोरा चौकी से हटा देंगे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page