Home accident Shivpuri:प्रसिद्ध खेरे वाले हनुमान जी मंदिर के महंत मोहन दास की सड़क...

Shivpuri:प्रसिद्ध खेरे वाले हनुमान जी मंदिर के महंत मोहन दास की सड़क हादसे में मौत

शिवपुरी जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन पर स्थित प्रसिद्ध खेरे वाले हनुमान जी मंदिर के महंत मोहन दास की आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक तेज रफ्तार कंटेनर चालक उनकी झोपड़ी पर चढ़ गया जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।दरअसल फोरलेन पर शिवपुरी जाने वाले साइड पर मंदिर के ठीक सामने एक पुलिया है।इस पुलिया पर उक्त बाबा मोहन दास ने अपनी झोपडी बनाई हुई थी। जिसमें बाबा हर दिन दूध संग्रहित करने सुबह आ जाते थे। ये दूध उन्हें मंदिर में आस्थावान कई दूधिये निशुल्क देते थे। जिससे मंदिर पर रहने वाले सभी महंत ओर स्टाफ के साथ आगतुक अतिथि चाय आदि के लिए इस्तेमाल करते थे।उनकी झोपडी पुलिया पर सड़क के निचले हिस्से में बनी थी। आज ज़ब उक्त बाबा दूध संग्रहित करने इसी स्थान पर मौजूद थे तभी ग्वालियर से शिबपुरी जा रहे एक ट्रॉले ने अनियंत्रित होकर झोपडी को चपेट में ले लिया इसमें बाबा मौजूद थे जिनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बाद में सतनवाडा थाना पुलिस ने ट्रोला को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।