कलयुगी बेटे की घिनौनी करतूत:शादी नहीं कराने से खफा बेटे ने पिता को चप्पलों से पीटा, सरेआम मुंह में मैला भरा

शिवपुरी शादी नहीं कराने से खफा बेटे ने पिता को न सिर्फ चप्पलों से पीटा बल्कि मुंह में मैला भर दिया। बेटे ने शादी नहीं कराने पर पिता को जान से खत्म करने की धमकी भी दी है। घटना भौंती थाने के ऊमरीखुर्द गांव की है। पुलिस ने बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ऊमरीखुर्द निवासी विक्रम केवट (50) पुत्र सरुआ केवट ने बेटे केशव केवट (23) के खिलाफ पुलिस थाने में गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता ने बताया कि वह दोपहर 2 बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी मेरा बेटा केशव आया और पास में खड़ी मेरी पत्नी हरको बाई से बोला कि मां तू पिता में चप्पलें मार दे, यह मेरी शादी नहीं करा रहा है। मेरी पत्नी बोली कि मैं चप्पल नहीं मार सकती। इसके बाद बेटा केशव गालियां देने लगा।
गालियां देने से मना किया तो केशव ने मेरी चप्पलों व लात घूसों से मारपीट कर दी। मोहल्ले वालों के सामने बेटे केशव ने मेरे मुंह में मैला भर दिया। जाते समय केशव कह रहा था कि अगर मेरी शादी नहीं कराई तो जान से खत्म कर दूंगा।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page