Home Editor's Pick Karera:4 फीट गहरे गड्‌ढे में डूबने से 3 साल के मासूम बच्चे...

Karera:4 फीट गहरे गड्‌ढे में डूबने से 3 साल के मासूम बच्चे की मौत

शिवपुरी।चार फीट गहने गड्ढे में डूबने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है। घटना करैरा के सिल्लारपुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक सिल्लारपुर निवासी राज (3) पुत्र भगवत लोधी की गड्ढे में डूबने से गुरुवार को मौत हो गई है। परिजनों का कहना है किन दोपहर करीब 1 बजे बच्चे को न खेलते देखा था। इसके बाद कहीं नजर नहीं आने पर आसपास तलाशना शुरू किया। आशंका के चलते गड्ढे में तलाशा तो शव मिल गया। ईंट भट्टे के लिए मिट्टी खोदने से 3 से 4 फीट व गहरा गड्‌ढा हो गया था। गड्ढे में बरसात का पानी भर गया था। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।