Home Editor's Pick Shivpuri:आफत की बारिश:खोड़ गांव में मकान का छज्जा गिरने से महिला की...

Shivpuri:आफत की बारिश:खोड़ गांव में मकान का छज्जा गिरने से महिला की मौत

शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खोड़ गांव में मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला रात करीब 10 बजे छज्जे पर बने शौचालय में शौच करने गई थी। इस दौरान भारी बारिश के कारण छज्जा और उस पर बनी शौचालय भरभराकर गिर गई। परिजनों ने महिला को तुरंत मलवे से निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे इसी दौरान महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले में बुधवार की रात से भारी बारिश हो रही है। जिले के खोड़ गांव में जर्जर मकान के छज्जे पर शौचालय बना था। बुधवार की रात उमा पत्नी नंदकिशोर लोधी (33)शौचालय गई थी। इस दौरान मकान का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया।छज्जा गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन और आसपास के लोग उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जा रहे थे इसी दौरान महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया।इस घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।