शिवपुरी।कार्यपालन यंत्री मड़ीखेड़ा ने बताया है कि मड़ीखेड़ा डैम के आज 6 गेट खोले गए हैं। सोशल मीडिया पर यह खबर प्रसारित की जा रही है कि जल निकासी के लिए मड़ीखेड़ा डैम के आठ गेट खोले गए हैं। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा है कि बिना तथ्यात्मक जानकारी के सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक खबर प्रसारित न की जाए और न ही ऐसी खबरों को बिना सही जानकारी के फॉरवर्ड करें। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।