शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बड़ा गांव में 12 साल की बालिका की सर्पदंश से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बालिका सुबह चाय नाश्ता कर अपने घर पर ही खेल रही थी तभी किसी जहरीले सांप ने बालिका के पैर के अंगूठे में डस लिया। बालिका को परिजन तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालिका की मौत की खबर सुनकर अस्पताल परिसर में ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक कृष्णा पुत्री रामदास आदिवासी निवासी बडा गांव थाना देहात बुधवार की सुबह चाय नाश्ता कर अपने घर में ही खेल रही थी तभी किसी जहरीले सांप ने उसे काट लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन बालिका को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बालिका की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।