शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील में अतिवृष्टि भारी बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई कराए जाने, बैंक वसूली और किसानों को भेजे जा रहे बिजली बिलों पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम भाजपा के नेताओं ने अपनी ही सरकार में तहसीलदार के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से सभी मांगों को जल्द जल्द पूरा करने की मांग की हैं।
भाजपा नेता माताचरण शर्मा ने बताया कि बैराड तहसील में करीबन ढाई-तीन माह से निरंतर हो रही बारिश से किसानों की फसलें अधिकांश नष्ट होने की कगार पर हैं। ऐसी स्थिति में किसान क्षेत्र का किसान परेशान हैं। इधर, शासन की ओर से किसी भी प्रकार का फलस का सर्वे काम नहीं कराया गया हैं। किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं। वहीं बैंक वाले किसानों को वसूली से संबंधित नोटिस भेज रहे हैं साथ ही बिजली विभाग भी किसानों को मोटे बिल भेज रहा हैं।जिससे क्षेत्र के किसानों की समस्या बढ़ती जा रही हैं। इसी के चलते आज राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई कराए जाने, बैंक वसूली और किसानों को भेजे जा रहे बिजली बिलों पर रोक लगाए जाने की मांग की गई हैं।