Home Editor's Pick Shivpuri:14 वर्षीय बालक ने मिट्टी के गणेश बनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का...

Shivpuri:14 वर्षीय बालक ने मिट्टी के गणेश बनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


शिवपुरी शहर के जल मंदिर इलाके में रहने वाले 14 वर्षीय किशोर कृष्णा गोयल ने मिट्टी के गणेश बनाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है। किशोर ने 20 किलो मिट्टी, गोबर, गंगाजल, चावल, कुमकुम से 15 दिन में 4 फुट की बड़ी गणेश प्रतिमा बनाकर तैयार की इसके बाद अपने हाथों से ही गणेश पांडाल सजाया और विधि विधान के साथ पंडाल में गणेश जी की स्थापना की। यहां आपको बता दें कि पिछले 4 सालों से कृष्णा गोयल अपने हाथों से ही मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाकर गणेश उत्सव मनाते आ रहे हैं। पर्यावरण बचाने का संदेश देने की उनकी
इस मुहिम में उनके पिता और मौहल्ले के लोगों का सहयोग भी उन्हें मिल रहा है।