Bairad:बैराड़ में भोलेनाथ के महामृत्युंजय अनुष्ठान के लिए निकाली 151 कलशों की यात्रा

बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र के ठाकुर बाबा मंदिर पर संत चरण कमलेश कुमार तिवारी देवरी वालों द्वारा आचार्य पंडित लक्ष्मण लाल शास्त्री धौधा वालों के सानिध्य में भूतभावन भगवान भोलेनाथ के महामृत्युंजय अनुष्ठान के आयोजन के लिए 151 कलशों की कलश यात्रा निकाली गई। भदेरा माता मंदिर पर आचार्य द्वारा कलश पूजन के बाद गाजे बाजों के साथ नगर के मुख्य मार्ग से कलश यात्रा निकाली गई। जिसका श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया गया। कलश यात्रा आयोजन स्थल ठाकुर बाबा मंदिर पर पहुंची जहां पर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के स्वागत के साथ भगवान भोलेनाथ, गणेश जी प्रधान पीठ एवं अन्य देवी देवताओं का पूजन किया गया। महामृत्युंजय अनुष्ठान 8 सितंबर से प्रारंभ होकर 16 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page