Pichor:झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2 दुकानों को किया सील

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर विकासखंड के ग्राम वीरा में स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविकता को उजागर करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दो फर्जी डाक्टरों की दुकानों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर शिवपुरी, रविन्द्र कुमार चैधरी के निर्देश पर की गई। जन सुनवाई के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्यवाही की गई, जिसमें यह सामने आया कि ये फर्जी चिकित्सक अवैध रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि कलेक्टर को प्राप्त शिकायत के बाद स्वंय उनके नेतृत्व में एक चिकित्सकीय दल का गठन किया गया। इस दल में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर और एएसओ आईपी गोयल शामिल थे।

16 अगस्त 2024 को, स्वास्थ्य दल ने ग्राम वीरा में संजीव राय और सुब्रत बंगाली की दुकानों पर छापेमारी की। इस कार्यवाही के दौरान, दोनों दुकानों पर बड़ी मात्रा में दवाएं और रोगियों की भीड़ पाई गई। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि इन दोनों डाक्टरों के पास न तो किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा की डिग्री थी और न ही मध्य प्रदेश रोग उपचार अधिनियम 2011 के अंतर्गत क्लिनिक संचालन की स्वीकृति प्राप्त थी।
डॉ. पवन जैन ने बताया कि इस प्रकार के फर्जी चिकित्सकों द्वारा लोगों की जान से खेलना एक गंभीर मुद्दा है। यह स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है कि अवैध चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और लोगों को सुरक्षित और प्रमाणित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि प्रशासन अब अवैध चिकित्सा प्रथाओं के खिलाफ कठोर कदम उठाने को तत्पर है। इससे न केवल वीरा गांव, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी एक सकारात्मक संदेश जाएगा कि स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और मानक की अनदेखी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page