Home Gwalior फूलबाग पर चल रहे किसान आंदोलन समर्थकों से असामाजिक तत्वों ने की...

फूलबाग पर चल रहे किसान आंदोलन समर्थकों से असामाजिक तत्वों ने की मारपीट आंदोलन स्थल पर हुई तोड़फोड़

एंकर – ग्वालियर में पिछले कई दिनों से किसान कानून के विरोध में फूल बाग पर लोग धरने पर बैठे हुए हैं इस धरने पर बैठे लोगों पर आज शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की, और धरना स्थल की तोड़फोड़ की, इस मारपीट के विरोध में आंदोलनकारी उग्र हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस हमले का जिम्मेदार आरएसएस को और भाजपा को ठहराया, आंदोलनकारियों की शिकायत पर तीन नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ऐसी खबर है कि इस मामले में क्रॉस f.i.r. किए जाने की कार्यवाही पड़ाव थाने में चल रही है, आंदोलनकारियों के समर्थन में आए भीम आर्मी के कार्यकर्ता विश्वजीत रतौनिया ने r.s.s. को इस हमले का जिम्मेदार ठहराते हुए आर एस एस और भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं,
ग्वालियर से अंशुल मित्तल की रिपोर्ट