बेरोजगार युवाओ के लिए 9 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
कैरियर ग्लौ इंस्टीयूट में आयोजित की जा रही कार्यशाला के बारे में कैरियर ग्लौ इंस्टीयूट की संचालिका कुमारी एकता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आवश्यकता है कि सभी युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें स्वयं को कार्यकुशल बनना होगा व स्वयं को तैयार करना होगा युवाओ को अपनी कमियों को स्वीकारना होगा, आत्मनिर्भर बनाने के लिए नौ दिन तक आयोजित की जा रही कार्यशाला में उपस्थित सभी युवाओ को इंटरव्यू,पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, इंग्लिश व हिंदी कम्यूनिकेशन,बिहेवियर,कम्प्यूटर,टायपिंग स्किल्स,सिखाए जाएंगे सभी युवाओ के पास डिग्री तो है लेकिन कार्य करने के लिए जो योग्यताए ,अनुशासन व कार्य कुशलता के हुनर होने पर ही रोजगार अपनी योग्यता के आधार पर पा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी जी की इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही हैं कैरियर ग्लो इंस्टीयूट संस्था
आत्मनिर्भर भारत के तहत कैरियर गाइडैंस व जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम कैरियर ग्लौ इंस्टीयूट द्वारा 9 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 5/04/2021 से किया जा रहा है जिसका रजिस्ट्रेशन अंतिम दिनांक – 28/03/2021 – 4/04/2021 हैं रजिस्ट्रेशन समय- सुबह 10:00बजे से 5:00 बजे तक ऑनलाइन व ऑफलाइन किया जा सकता है अधिक जानकारी के लिए 9826367639 पर संपर्क करे
पता कैरियर ग्लौ इंस्टीयूट,पुल के पास, कमलागंज, शिवपुरी
अयोजक- CG EVENT’S AND SERVICES

You must log in to post a comment.