लट्ठों से पीटकर किसान की हत्या 1 आरोपी गिरफ्तार 2 फरार

ब्रेकिंग-/
बैराड़-/

खबर बैराड़ थाना अंतर्गत आने बाले ग्राम नायागांव आनंदपुर से आ रही हैं जहाँ कप्तान यादव निवासी नहरगड़ा के खेत मे लालकिशन जाटव उम्र 35 वर्ष की बकरी घुस गई थी इस बकरी को कप्तान सिंह यादव ने बांध ली थी लालकिशन जाटव अपनी बकरी को तलासते हुए कप्तान के खेत पर पहुचा ओर अपनी बकरियों के विषय मे पूछताछ करने लगा कप्तान यादव ने कहा कि तेरी बकरी मेरे खेत मे नुकसान कर रही थी मेने उसे पकड़कर बांध लिया है जब तो मेरे खेत का  नुकसान भर देगा तब तेरी बकरी दूंगा बताया जा रहा हैं कि इन दोनों के विवाद को देखकर आस पास के खेतों में काम कर रहे जगदीश परिहार और दौलत जाटव भी पहुच गए बह कप्तान यादव की ओर से विवाद करने लगे यह विवाद थोड़ी देर में हाथापाई से लेकर लट्ठों में बदल गया लट्ठों से पीटकर लालकिशन को  गंभीर रूप से घायल कर दिया परिजन घायल को नयागांव से बैराड़ अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही लालकिशन ने दम तोड़ दिया बैराड़ पुलिस मौके पर पहुची ,बैराड़ पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है बही 2 आरोपी फरार हैं

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page