खबर जहाँ दिल्ली से भाजपा नेता को समारोह में बुलाया तो 100 लोगों को खाना खिलाना होगा’,
नरेश टिकैत का फरमान नरेश टिकैत का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है। किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। टिकैत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी से कोई भी संबध नहीं रखा जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता बीजेपी के प्रतिनिधियों को विवाह समारोह का न्यौता नहीं दें। अपने कार्यकर्ताओं को उन्होंने कहा कि अगर कोई न्यौता देता है तो उसे अगले दिन भारतीय किसान यूनियन के 100 सदस्यों के लिए भोजन का प्रबंध करना होगा।
You must log in to post a comment.