पोहरी बैराड़ सी.एस.सी वीएलईयों ने sdm पोहरी को दिया ज्ञापन

पोहरी-/
महात्मा गांधी सेवा केंद्र
ग्रामीण में अधिकारियों द्वारा ग्रामीण स्तर पर सीएससी वीएलई नियुक्त पद के लिए भ्रष्टाचार के संबंध में पोहरी बैराड़ के समस्त बीएलईयों के दुवारा एकत्रित होकर सोमवार को पोहरी sdm जेपी गुप्ता को ज्ञापन सौंपा

जिसमे वीएलईयो दुवारा बताया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर कुछ अधिकारियों दुवारा महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सीएससी वीएलई आईडी से पूर्व में कार्य कर रहे उम्मीदवार को पहले प्राथमिकता न देते हुये सीएससी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नई आईडी जनरेट कर दी गई और  किसी भी पुराने वीएलईयो को कोई भी सूचना ना देते हुए नए बीएलईयों से सांठगांठ करके 10 से ₹20000 लेकर अपनी इच्छा अनुसार पोर्टल पर आवेदन ऑनलाइन करा कर व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया  कई ग्राम पंचायतों में योग्य उम्मीदवार होते हुए भी बाहरी व्यक्तियों की नियुक्ति कर दी गई और उन्हें ग्राम पंचायतों में कार्य के लिए वसूली पर छोड़ दिया है समस्त ग्रामीण जन परेशान है महात्मा गांधी सेवा केंद्र मैं  ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्राम पंचायत के सचिव को कोई जानकारी नहीं दी गई महात्मा गांधी सेवा केंद्र की साइट बंद होने के बाद भी उन्होंने अपने स्तर पर एक- एक करके आवेदन लेकर भ्रष्टाचार किया है और बताया गया कि  पुराने वीएलई लगभग कई वर्षों से काम कर रहे हैं  जिसमें वीएलईयो द्वारा बताया गया कि हम पुराने वीएलई है और हम  जी जान से काम कर रहे थे हमारे साथ सरासर बेईमानी हुई है हमारे साथ धोखा हुआ है सीएससी के जिला प्रवन्धक  के दलालों के द्वारा रोज सीएससी की नई -नई आईडी बन रही है और एक घर मे से दो से तीन सीएससी आईडी बनी हुई है हर पंचायत में एक ही वीएलई होना चाहिए उन पर रोक लगाई जाकर पुराने वीएलई को  प्राथमिकता दी जाए
बताया गया कि अन्य जिले के लोगों को सीएससी के डीएम द्वारा आईडी दी जा रही है इस प्रकार से नई सीएससी आईडी बनाई जा रही है जिसमें ग्राम पंचायत में धोखाधड़ी होगी जिसकी जिम्मेदारी कौन लेगा
नई आईडी बनाकर और उनसे रुपए लेकर महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र का काम नए  वीएलईयो को दिया गया है को  उनकी निष्पक्ष जांच की जाए और फर्जी वीएलईयो को हटाकर पुराने वीएलईयो को प्राथमिकता दी जाए जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कोई भी सीएससी वीएलई पोहरी ब्लॉक की किसी भी पंचायत में एवं नगर पंचायत में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड एवं केंद्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी योजना को सुचारू रूप से संचालित नहीं करेंगे इस अवसर पर
इरफान खान ,ललित मुद्गल ,अमित जाटव, नवल सिंह कुशवाह, दुर्गेश सिंह धाकड़ ,दीपक कुशवाह ,सोनू कुशवाह ,धीरज ओझा, अमित जाटव ,नरेश जाटव,दीपेंद्र गुप्ता ,वीरू कुशवाहा ,विनोद धाकड़ ,संतोष सगर, दीपक बैरागी ,विवेक कुमार शर्मा, विनोद धाकड़ एवं समस्त पोहरी बैराड़ वीएलई उपस्थित रहे

Share this:

Leave a Reply