पोहरी : -पोहरी एवं बैराड़ नगर में पिछड़ा वर्ग द्वारा जन जागरण यात्रा निकाली गई जो कि गुरूवार को पोहरी एवं बैराड़ नगर में सभा के साथ आयोजित कर प्रस्थान किया। जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर 2020 को भोपाल से प्रारंभ होकर यह यात्रा प्रदेश भर में समाज को अग्रसर करने व अपने हक की मांगे पूरी करे जाने को लेकर समाज में जाग्रति करने को लेकर निकाली जा रही है जिसमें प्रमुख रूप से पिछड़ा बर्ग आरक्षण को लेकर बात की गई। यह यात्रा प्रदेश भर में भ्रमण करने के पश्चात 11 अप्रैल 2021 को भोपाल में समाप्त की जाऐगी इतना ही नही पिछड़ा बर्ग के नेताओ ने कहा कि यह हमारा संवैधानिक हक है यदि हमारे हक की मांगो की पूर्ति नही की गई तो हम आंदोलन करेंगे यदि फिर भी हमारी सुनवाई नही हुई तो हम अपना हक छीनकर ही मानेंगे जिसकी वाध्य प्रदेश सरकार होगी
You must log in to post a comment.