पोहरी अनुभाग में बुधवार को मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के आव्हान पर कार्यालीयन कामकाज बंद कर कलमबंद हड़ताल पर आ गए है। ऐसे में आज पटवारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष दीपक धाकड़ के नेतृत्व में पोहरी अनुभाग के समस्त पटवारी तहसील परिसर के बाहर टेंट लगाकर कर हड़ताल पर बैठ गए है। बता दे कि पूर्ब में मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने ज्ञापन सोप कर सूचित कर दिया था कि लंबित मांगो को अगर पूरा नही किया गया तो वह कलमबंद हड़ताल पर जाएंगे जहाँ इन दिनों पटवारियो के हड़ताल पर जाने के बाद किसानों को काफी परेशानी आ रही है जहाँ राजस्व कामकाज पूरी तरह ठप्प हो गया है।
हालांकि चंबल संभाग में बीते 14 अगस्त से तहसीलो के पटवारी सम्बंधित सभी कामकाज ठप्प पड़े हुए। अब पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठ गए है।हड़ताल के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष दीपक धाकड़ के साथ विवेकानन्द शर्मा, मुकेश बघेल,अंकित जैन, देवेन्द्र जैन, सहित अनुभाग के समस्त पटवारी मौजूद रहे।
You must log in to post a comment.