पोहरीं में चल रहे संभाग स्तरीय टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना ने
विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को दी ट्रॉफी एवं भविष्य के लिए हौसला एवं मनोबल बढ़ाया एवं दोनो ही टीमो के खिलाड़ियों के दुवारा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन एवं खेल भाबना का परिचय देने पर मुख्य अतिथि ने किया उत्साह बर्धन
आज टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला
अमन पब्लिक इलेवल पोहरीं v चकराना इलेवल के बीच खेला गया, जिसमें अमन पब्लिक इलेवल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, निर्णय को सही साबित करते हुए जोनी ने 12 छक्कों और 5 चौके की मदद से 107 रन नाबाद रहते हुये,ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की ,अमन पब्लिक इलेवल ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का पहाड़ सा स्कोर चकराना इलेवल के सामने रख दिया ,चकराना इलेवल ने 154 रन के जवाब में पूरी टीम निर्धारित 10 ओवर में 71 रन ही बना सकी, इस मैच को अमन पब्लिक इलेवल ने 83 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया
इस मैच में-/ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जोनी रहे
बही टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलर एवं बेस्ट बल्लेबाज का ख़िताब अनुराग शुक्ला को मिला
प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये एवं ट्राफी अमन पब्लिक इलेवल को मिला
बही उपविजेता का पुरस्कार 25 हाजर रुपये एवं ट्रॉफी चकराना इलेवल को मिला