ब्रेकिंग पोहरीं -/ महुआ क्रिकेट ग्राउंड (किले के अंदर) पोहरीं में टूर्नामेंट का आज हुआ शुभारंभ ,इसके मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ (चकराना) के दुवारा फीता काटकर एवं राजकुमारी -शैलेंद्र धाकड़ (अमन पब्लिक स्कूल संचालक ) ने दोनो ही टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ,
संभाग स्तरीय टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ,
(पोहरीं v बैराड़) के बीच खेला गया जिसमे पोहरीं ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ,बैराड़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रनो का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया ,इसके जवाब में पोहरीं की पूरी टीम 62 रन के निजी स्कोर पर आलऑउट हो गई ,
बैराड़ टीम ने यह मैच 122 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया ,
इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनू पाराशर(बैराड़) को दिया गया
इस संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए एवं ट्रॉफी बही द्वितीय पुरुस्कार 25 हजार रुपए एवं ट्राफी इनाम में दी जाएगी