चाइल्ड लाइन शिवपुरी ने किया एक दिवसीय स्वयं सेवको का उनमुखीकरण

आज दिनांक 28-7-2021को नोडल चाइल्ड लाइन रचना संस्था शिवपुरी द्वारा स्वंय सेवको का उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया।जिसमें सिटी समन्वयक शालिनी दिवाकर ने बाल श्रम पर जानकारी दी| सेन्टर समन्वयक अरुण सेन चाइल्ड लाइन ने 1098 की जानकारी दी|चाइल्ड प्रोटेक्सन अधिकारी राघवेन्द्र शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।विशेष किशोर इकाई प्रभारी ओपी शर्मा ने पुलिस के कार्य की जानकारी से अवगत कराया। मीटिंग में शामिल चाइल्ड लाइन टीम संगीता चव्हाण,अवसार बानो,सृस्टि झा, हिम्मत रावत,विनोद परिहार,समीर खान, नीरज जाट एवं स्वयं सेवक सुनीता जाटव, भारती शाक्य,मुंशी बाल्मीक एव SJPU पुलिस राकेश परिहार, हर्ष झा,चेतन बंसल, संजय शिवहरे ,रोशनी उपस्थित रहे।

Share this:
%d bloggers like this: