बैराड़ : – शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गाजीगढ़ के आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने बैराड़ तहसीलदार प्रतिज्ञा ढेंगुला को जिला कलेक्टर, एस डी एम पोहरी व तहसीलदार बैराड़ के नाम ज्ञापन देकर अभी हाल में हुई अतिवृष्टि से उनकी फसलें खराब होने पर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।
ट्राली में भरकर आए50के करीब ग्रामीणों ने दिए ज्ञापन में बताया है कि पटवारी हल्का नंबर 120 गाजीगढ़ क्षेत्र में अतिवृष्टि से उनकी फसलें पूरी तरह खराब हो गई जिनका आज तक कोई सर्वे नहीं किया गया है। प्रशासन के अधिकारियों से गाजी गढ़, होदपुर,मारोद, एवं मगरोनी मौजे का सर्वे कराकर ग्रामीणों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
You must log in to post a comment.