सदन में महाराजा सिंधिया को दिया दिग्गी राजा ने आर्शीवाद,कहा आगे जो भी हो….

दिल्ली। ग्वालियर राजघराने के महाराज सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मप्र के पूर्व सीएम दिग्गविजय सिंह के बीच अचानक जुबानी चर्चा ऐसी हुई कि सदन में चारो ओर हंसी फैल गई। इससे पूर्व सदन का महौल काफी गर्म था विपक्षा पार्टी कृषि कानून व किसानो के आंदोलन को लेकर सरकार पर लगातार हमले कर रही थी।

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कृषि कानूनों और आम बजट पर मोदी सरकार की तारीफ कर रहे थे. इस तारीफ के साथ-साथ सिंधिया यूपीए सरकार पर भी तंज कस रहे थे. जब सिंधिया अपना मत रख चुके थे, तब दिग्विजय सिंह खड़े हुए.।

उन्होंने स्पीकर के माध्यम से कहा-सभापति महोदय मैं आपके माध्यम से सिंधिया जी को बधाई देता हूं. जितने अच्छे ढंग से वह यूपीए सरकार में सरकार का पक्ष रखते थे उतने ही अच्छे ढंग से उन्होंने भाजपा का पक्ष रखा है. आपको बधाई हो, वाह जी महाराज वाह, वाह जी महाराज वाह.

फिर सिंधिया ने भी जोड़े हाथ और कहा
दिग्विजय सिंह की इस बात को सुनकर ज्योतिरादित्य सिंधिया मुस्कुराने लगे और हाथ जोड़ लिया. फिर उन्होंने दिग्विजय सिंह से कहा- सब आपका ही आशीर्वाद है. सिंधिया की इस बात का जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा- आशीर्वाद हमेशा रहेगा. आप जिस पार्टी में रहें, आगे भी जो हो. हमारा आशीर्वाद आपके साथ था, है और रहेगा…….

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page