बैराड़ – पुलिस ने गौवंश से भरी दो मेटाडोर पकड़ी, 4 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी जिले की बैराड़ पुलिस ने मंगलवार की देर रात चेंकिग के दौरान पोहरी मोहना रोड़ पर बस स्टैंड चौराहे के पास से गौवंश से भरे दो मिनी ट्रक मेटाडोर को पकड़ लिया. जब इनकी तलाशी ली गई तो इनमें आधा दर्जन से अधिक  बैल क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे. पुलिस ने गौ वंश को ले जा रहे चार आरोपियों को मौके पर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पकड़े गए गौ वंश को बैराड़ की नारायण पुरा गौशाला भिजवाया है.

बैराड़ थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार की शाम उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि विजयपुर की ओर से दो मेटाडोर में जानवरों को भरकर कुछ लोग काटने के लिए पचोर जिला राजगढ़ ले जा रहे हैं. सूचना पर थाना पुलिस ने पोहरी मोहना रोड़ पर वाहनों की चेकिंग अभियान शुरु कर दी. इसी दौरान विजयपुर की ओर से दो मेटाडोर दिखाई दिये जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर तेजी से मेटाडोर को भागाने लगे.पुलिस ने घेराबंदी कर बलपूर्वक दोनों वाहनों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर आधा दर्जन से अधिक गोवंश बरामद हुआ. इसी बीच दोनों मेटाडोर में सवार चार लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page